बॉलीवुड| लम्बे समय के बाद B-Town की हॉट एक्ट्रेसेस Sunny Leone ने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमर्स और बोल्ड तस्वीरें शेयर करफैंस को चौंका दिया हैं। ज्यादातर Sunny Leone सोशल मीडिया पर एक्टिव ही रहती हैं। हाल ही में सनी ने अपनी नए तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह जलपरी के लुक में नजर आ रही हैं।
मर्मेड लुक..
सनी के नए फोटोशूट की बात करें तो इन फोटोज के बैकग्राउंड में खूबसूरत वादियां, पहाड़ और वॉटफॉल नजर आ रहा हैं वहीं सनी जलपरी के लुक में नजर आ रही हैं। सनी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘Love being a mermaid!!’

फैंस ने की फोटोशूट की तारीफें..
फैन्स को उनका मर्मेड लुक बेहद पसंद आ रहा है। फैन्स सनी के इस लुक की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट किया, ‘मैंने कभी मर्मेड नहीं देखी है, लेकिन मुझे यकीन है कि वो आपसे ज्यादा खूबसूरत नहीं होगी।’

सनी का जलपरी लुक..
फोटो में सनी शिमरी ऑरेंज ब्रालेट के साथ कॉपर कलर का मर्मेड टेल स्टाइल कॉस्ट्यूम पहने हुए दिखाई दे रही हैं। बालों को सनी ने मिडिल पार्टेड के साथ खुला रखा हुआ है। स्मोकी आई मेकअप और कॉस्ट्यूम के मैचिंग की ऑरेंज लिपस्टिक में सनी फोटोशूट करवाया।

Splitvilla की शूटिंग व्यस्त..
सनी के काम की बात करें तो इन दिनों वह टीवी शो Splitvilla की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा कृति सेनन की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ में भी नजर आएंगी।
