सोमवार को अपने चंद्रयान-2 को सफलतापूर्वक लांच होने से देश भर में ख़ुशी का माहौल है। ISRO की इस सफलता के लिए दुनिया भर से बधाईयां मिल रही है जिसमें कई नामी हस्तियां भी शामिल है। क्रिकेटरों से लेकर राजनीतिक हस्तियों और फिल्मी सितारों तक सभी ने ट्विटर पर ट्वीट कर ISRO को बधाई दिए।
भज्जी ने ट्वीट में लिखा कि कुछ देशों के झंडे में चांद और कुछ देशों के झंडे चांद पर। उन्होंने झंडे वाले ट्वीट में पाकिस्तान और कुछ अन्य देश जिनके झण्डे में चाँद है, उन सभी पर निशाना साधा है। वहीं बिना चांद वाले ट्वीट में उन्होंने भारत, रूस, चीन और अमेरिका की तरफ संकेत किया है।