जैसा की आपको सबको पता है कि सनी लियोनी की भूतपूर्व छवि को कोई नहीं भूल सकता किन्तु सनी ने जब से बॉलीवुड में एंट्री की है वह पोर्न इंडस्ट्री को छोड़कर भारत में रहने लगी हैं। और उनके पास बॉलीवुड से बहुत अपॉर्चुनिटी भी मिली हैँ। और बहुत सी फिल्मों में भी काम किया है। अब वह जल्द ही मलयालम इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रही हैं। वह एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं।
पहले अमरीका में रहती थीं सनी लियोनी
बता दें इंडिया शिफ्ट होने से पहले सनीलियोनी अमरीका में रहती थीं। जहां उनका बेवर्ली हिल्स से 30 मिनट की दूरी पर लॉस एंजेलिस में एक शानदार 5बीएचके बंगला है। एक एकड़ में फैले इस बंगले की तस्वीरें सनी ने अपने जन्मदिन के चार दिन बाद इंस्ग्राम पर फैंस के साथ शेयर की थीं।

घर में भगवान गणेश विराजमान
सनीलियोनी ने तस्वीर को खुद सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमे सनी और डेनियल भगवान की मूर्ति को लिए नजर आ रहे हैं।


हाल ही में डेनियल वेबर ने मुंबई के जुहू में एक प्ले स्कूल ओपन किया है। यह स्कूल 8 जुलाई, 2019 को ओपन हुआ था, जिसको ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं।