बॉलीवुड- भारतीय प्रधानमंत्री मोदी जी का बेयरग्रिल्स के साथ ManVsWild का एपिसोड 12 अगस्त को डिस्कवरी पर टेलीकास्ट हुआ। इस एपिसोड में मोदी जी बेयरग्रिल्स के साथ कुछ एडवेंचर करते दिखाई दिए। इस एपिसोड को देखने के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी बेताबी से इंतजार कर रहे थे। अपनी बेसब्री जाहिर करने के लिए हस्तियों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किये।
मोदी जी का ट्वीट: अपने इस खास एपिसोड के बारे में खुद पीएम मोदी जी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डालने के लिए प्रकृति के बीच भारत के हरे-भरे जंगलों से बेहतर क्या है..
What better than the lush green jungles of India, in the midst of Mother Nature to throw light on environmental conservation and climate change..Do join at 9 PM tonight! https://t.co/RdndTgUtCF
— Narendra Modi (@narendramodi) August 12, 2019
सेलिब्रिटीज ने पोस्ट शेयर किए..
अक्षय ने ट्वीट किया- साहसिक और एड्रेनेलिन बढ़ाने के अलावा यह शो जलवायु परिवर्तन और हमारी पृथ्वी की रक्षा के तरीकों जैसे मुद्दों पर भी प्रकाश डालेगा।
Besides being a unique show high on adventure and adrenaline, it will also shed light upon pressing issues like climate change and ways to protect our planet. Looking forward to watching our Hon. PM @narendramodi ji on Man Vs Wild with @BearGrylls tonight at 9 pm on @DiscoveryIN
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 12, 2019
अनिल कपूर ने लिखा- ग्रेट मैन, ग्रेट मिशन, इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
Great setting, great men, great mission. Can't wait to watch this! @narendramodi #ManVsWild @BearGrylls https://t.co/4zqjXpPAqV
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) August 12, 2019
करण जौहर ने ट्वीट किया- हमारे प्रधानमंत्री जी का एक मजबूत संदेश। हम सभी को योगदान करना चाहिए। पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है।
A strong message from our honourable Prime minister @narendramodi ! Something we all need to contribute to …environmental conservation is the need of the hour….thank you sir for all your endeavours….. https://t.co/nIUWUFzmWO
— Karan Johar (@karanjohar) August 12, 2019
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिन का सबसे बड़ा पल।
Call of the day! @narendramodi https://t.co/ouOnnEFYSE
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 12, 2019
प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने लिखा- यह पर्यावरण पर एक मजबूत संदेश लगता है। भारत को पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी है।
This seems to have a strong message on the environment – and India needs to work very hard to boost Tourism – winning gold medals and boosting tourism has to be part of our 2024 five trillion $ economy – strong message from @narendramodi
— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) August 12, 2019