गैजेट्स| भारत के बेंगलुरू शहर में एक बार फिर से टेक्नोलॉजी का अच्छा उद्धरण सामने आया है जहां कुछ Robot Restaurant में खाना खिलाते नजर आते है। Restaurant में पांच महिला Robot हैं जो रेस्टोरेंट में आये लोगों को खाना परोसते है।
ऑर्डर देने का तरीका..
हर एक टेबल पर टैबलेट रखा गया है। इसके जरिए ग्राहक Robot को बुला सकते हैं या खाना ऑर्डर करते हैं। ये रोबोट जन्मदिन या खास मौकों पर ग्राहकों को शुभकामना भी देते हैं।
स्टाफ..
रोबोट्स को बेहतर तरीके से डिजाइन किया गया है ताकि ग्राहक के अनुसार काम कर सके। साथ ही रोबोट बनाने वाली कंपनी ने होटल के स्टाफ को भी ट्रेनिंग दी है ताकि रोबोट में कोई दिक्कत आने पर वह खुद ही इसे ठीक कर सके।