जाह्नवीकपूर अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खिया बटोरती रहती हैं। जाह्नवीकपूर अपने लुक को लेकर फैंस का दिल जीत ही लेती हैं। बात चाहे रेड कार्पेट लुक की हो या जिम लुक की। सबसे ज्यादा चर्चा में उनका जिम लुक ही रहता है।
सोशल मीडिया पर लड़कियां उनके ड्रेसिंग सेंस को फॉलो करती रहती हैं।
एक बार फिर उनका जिम लुक चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कुछ दिनों पहले जाह्नवी जिम के बाहर अलग अवतार में नजर आईं।
इस बार जाह्नवी हॉट ड्रेस में नहीं बल्कि व्हाइट और पीच कलर के सूट में नजर आयी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है।
अपने इस लुक में जाह्नवी ने कोई मेकअप नहीं किया हुआ और बालों को ओपन किया हुआ है। उन्होंने कानों में झुमके पहने हुए हैं।
जाह्नवी अपने फैंस से इन तस्वीरों पर बहुत कॉम्पलीमेंट बटोर रही हैं। कोई उन्हें ब्यूटी क्वीन तो कोई बेस्ट लुक कमेंट कर रहा है।
एक यूजर ने कहा- मान ली आपने कटरीना की बात।
दूसरे यूजर ने कहा- सारा को कॉपी मत करो।
कटरीना से जब एक्ट्रेस के जिम लुक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, ‘मुझे जाह्नवी के छोटे शॉर्ट्स को देखकर उनकी चिंता होती है।’
आपको बता दे की कटरीना जिस जिम में आती है,। जाह्नवी भी उसी जिम में आती हैं।
कटरीना- कभी-कभी उसके शॉर्ट्स को देख मुझे उसकी चिंता होती है।