जयपुर- नदी में युवक के डूबाने से मौत

KhabareRojaha

जयपुर- किशनगढ़ में बहने वाली मेंडा नदी में गुरुवार भरी बारिश आने से पानी बहने लगा तो लोग उसे देखने के लिए पहुंचे। उसी समय मींडा कस्बे का सुनील कुमार वाल्मीकि (30) अन्य लोगों के साथ नदी के पानी को देखने पहुचे। जब युवक नदी में नहाने के लिए उतर गया। अचानक युवक डूबने लगा तो साथ आये अन्य लोग मजाक समझ रहे थे, और उसका वीडियो बना रहे थे। लेकिन जब वह डूब गया तो मदद के लिए भागे परन्तु वहा के लोग युवक को बचाने में असमर्थ रहे।

  • करीब पांच घंटे की मश्कद के बाद शाम 6 बजे SDRF के गोताखोरो ने शव को बाहर निकाला।
  • KhabareRojana

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here