हाईवे पर NHAI के टोलप्लाजा पर अवैध तरीके से टोल वाले पर्ची काट रहे है। दरसल मामला जयपुर के टोलप्लाजा सिकन्दरा (बादीकुई ) हाईवे NH -11 का है। जहां पर टोल वाला सरकारी फरमानों को न मानते हुए अपनी मनमर्ज़ी करता दिखाई दिया।
नितिन जी का स्टेटमेंट था कि कोई भी टोलप्लाजा वाले से आप समय के हिसाब से टोल की पर्ची ले सकते है।
इसका मतलब है कि 12 घंटे में आप कही भी जाकर वापस आ रहे है तो आपको 12 घंटे मे टोलप्लाजा एक बार ही पर्ची काट कर देगा किन्तु मामला यहां उल्टा दिखाई दे रहा है। टोलप्लाजा वाले अपनी ज्यादा Income के लिए टोल की पर्ची सिंगल साइड ही दे रहे है।
वीडियो के अनुसार जब टोलप्लाजा वाले से इसका कारण पूछा गया तो उसने ऑफिस में फोन करने को बोल दिया और ऑफिस वाले टोलप्लाजा के केबिन में आने को मना कर रहे है।
