जयपुर- प्रदेश में गुरूवार देर रात को ओला केब में सवार एक युवती के साथ अन्य सवारी युवक ने नकली पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। ऐसे वक्त में युवती ने हिम्मत दिखाई और आरोपी की जीभ को काट लिया। जब ड्राइवर ने कार को अचानक रोका तो लड़की खुद को छुड़ाकर भाग निकली और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डीसीपी पूर्व डॉ. राहुल जैन व आदर्श नगर एसीपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने कमान संभाली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सचिन शर्मा और विद्याधर नगर की कच्ची बस्ती के निवासी केब ड्राइवर सुरेश वर्मा बताई गई है।
युवती BBA की छात्रा हैं..
पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय युवती आगरा निवासी है, जो यह जयपुर में वैशाली नगर में रहती है जो की कॉलेज में पढ़ती है और मॉडलिंग भी करती है। पीड़िता गुरुवार देर रात JLN मार्ग पर स्थित एक क्लब से बथर्ड पार्टी मनाकर बाहर आई और ओला केब बुक करवाई। तब कार में ड्राइवर के साथ एक युवक और बैठा था जिसे युवती ने देखकर एतराज जताया।
कैसे पकड़ा गया..
तब ड्राइवर ने आरोपी सचिन को अपना पड़ौसी दोस्त बताया। और उसे घर तक छोड़ने की बात कही। जब युवती कार में पीछे की सीट पर बैठ जाने के बाद कार वैशाली नगर के लिए रवाना हो गई। तभी आरोपी सचिन शर्मा चलती कार में पीछे की सीट पर आ गया। और नकली पिस्तौल दिखाकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया।
जब युवती ने विरोध किया और गाड़ी को रोकने के लिए कहा तो ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। इसी बीच आरोपी युवती के पास आने लगा तो युवती ने आरोपी की जीभ को दांतों से चबा गई। तब ड्राइवर ने कार रोकी और युवती मौका देखके कर से उतरकर भाग गई, और पुलिस को जानकारी दी। जीभ के काटने से सचिन खून से लथपथ हो गया।
लड़की के बताए अनुसार पुलिस को अंदेशा था कि वह उपचार करवाने हॉस्पिटल जा सकता है। ऐसे में पुलिस व मेडिकल स्टॉफ को अलर्ट कर दिया। तब सचिन अपने दोस्त के साथ एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचा। जहां जीभ पर चोट लगी देखकर स्टॉफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और इस बीच पुलिस ने केब चालक सुरेश को भी गिरफ्तार कर लिया।