चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए क्या कभी सोचा है कि काश कोई ऐसा AC जैसी डिवाइस बन जाये, जिसे हर वक्त अपने साथ रखा सके अब सपने भरी इस सोच को हकीकत में बदलने के लिए Sony ने एक ‘वियरेबल’ AC को डेवलप किया है।>
वियरेबल AC का विवरण..
कैसे करेगा काम?
इस AC के टेम्परेचर को स्मार्टफोन के जरिए कंट्रोल कर सकते है। खास बात ये है कि इस AC में ऑटोमेटिक टेम्परेचर टेक्नोलॉजी दी गई है जो खुद ही टेम्परेचर सेट कर लेता है। इस टेक्नोलॉजी का उपयोग कार और वाइन कूलर्स में किया जाता है। जानकारी के मुताबिक इस AC के लिए जिस टेक्नोलॉजी को काम में लिया गया है वो Peltier एलिमेंट पर बेस्ड है।